Movie prime

Jhunjhunu News: सैनी मंदिर समिति की आम सभा संपन्न, नई कार्यकारिणी गठित

नई कार्यकारिणी का गठन, वर्ष 2026 की योजनाओं पर बनी सर्वसम्मति

 
Saini Mandir Samiti general meeting in Jhunjhunu with members

झुंझुनूं | सैनी मंदिर समिति, झुंझुनूं की वार्षिक आम सभा का आयोजन सैनी मंदिर परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक में समाज के वरिष्ठ, प्रबुद्ध एवं सक्रिय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन

आम सभा में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें

  • अध्यक्ष:  संतोष सैनी

  • उपाध्यक्ष:  जितेन्द्र सैनी

  • सचिव:  अशोक सैनी

  • सह-सचिव:  विक्रम सैनी

  • कोषाध्यक्ष:  किशनलाल सैनी

सभी पदाधिकारियों को उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया।

गत वर्ष के कार्यों और लेखा-जोखा को मंजूरी

बैठक में समिति द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यों और आय-व्यय विवरण को प्रस्तुत किया गया, जिसे आम सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।

विवाह दरों और 2026 की कार्ययोजना पर चर्चा

आम सभा में विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों की दरों के साथ-साथ वर्ष 2026 की प्रस्तावित कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी एजेंडा बिंदुओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

समाज के गणमान्य लोग रहे उपस्थित

बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. कमलचंद सैनी, श्री सत्यनारायण हलकारा, पार्षद  विजय सैनी, रामलाल मुनीम जी,  लोकेश सैनी, अनिल सैनी,  रामकरण सैनी जगीरा,  पवन सैनी नेता,  ओमप्रकाश सैनी, व्याख्याता दलीप सैनी, व्याख्याता सुनील सैनी, श्रीराम सैनी,  सूर्यनारायण सैनी, राजेश सैनी,  मुकेश सैनी,  सुनील सैनी एवं  विनोद सैनी सुरत सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।

पारदर्शिता और सामूहिक सहभागिता से होगा विकास

नवनिर्वाचित अध्यक्ष  संतोष सैनी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा

“समिति आगामी वर्ष में मंदिर और समाज के विकास के लिए पारदर्शिता एवं सामूहिक सहभागिता के साथ कार्य करेगी।”

सौहार्दपूर्ण वातावरण में समापन

आम सभा का समापन सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में हुआ, जिससे समाज में एकता और सकारात्मकता का संदेश गया।