Movie prime

सूरजगढ़ में झुलते तारों से भयभीत किसान, बिजली विभाग नही दे रहा ध्यान

 
सूरजगढ़ में झुलते तारों से भयभीत किसान, बिजली विभाग नही दे रहा ध्यान
सूरजगढ़ में झुलते तारों से भयभीत किसान, बिजली विभाग नही दे रहा ध्यान खेतों से गुजरते बिजली के जानलेवा तार सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] एक तरफ तो बिजली विभाग लाईन दुरूस्तीकरण के नाम पर आए दिन बिजली कटौती करता रहता है दुसरी तरफ गावों में झुलते तारों की वजह से किसान खेत जोतने से भी घबरा रहे है खेतों से गुजर रही एलटी लाईनों के तार इतने ढ़ीले है कि खेत में काम करते हुए हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। बेरला गांव के धर्मवीर पुत्र लेखराज सिरोहा के खेत से गुजरने वाली एलटी लाईन के तार इतने ज्यादा लटक रहे है कि उनके नीचे से टै्रक्टर भी नही निकल पा रहा है। धर्मवीर ने बताया कि जब वह अपने खेत में खड़ी कपास की फसल की टै्रक्टर से निराई गुड़ाई कर रहा था तो उपर से गुजर रही एलटी लाईन के झुलते तारों की वजह से बाल-बाल बचा। धर्मवीर ने बताया की इस बाबत वह कई बार बिजली विभाग बेरला व सूरजगढ़ में शिकायत कर चुका लेकिन हर बार आश्वासन मिलता है कि जल्द ही कर देगें लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ऐसा अकेले बेरला गांव में ही नही हर गांव में पुरानी बिजली की लाईनों की यही स्थिति बनी हुई है कई जगह तो इन झुलते तारों की वजह से हादसे भी हो चुके लेकिन विभाग शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।