Shekhawatilive Logo

उदयपुरवाटी में विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर बजरंग दल बैठक

शिशु वाटिका सभागार में हुई बैठक, सम्मेलन की तैयारियों पर मंथन

 
Bajrang Dal meeting for Virat Hindu Sammelan in Udaipurwati

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल)। कस्बे में प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक शिशु वाटिका सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सम्मेलन को सफल और व्यवस्थित बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां

बैठक के दौरान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं, ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। संगठन की ओर से जनसंपर्क, व्यवस्था, अनुशासन और प्रचार-प्रसार जैसे कार्यों पर विशेष जोर दिया गया।

बजरंग दल कार्यकारिणी का विस्तार

बैठक में मोहन सिंह शेखावत ने बजरंग दल की कार्यकारिणी का विस्तार किया। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और युवाओं को जोड़ने पर बल दिया।

ये पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद

मीटिंग में बजरंग दल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
तहसील संयोजक रण सिंह, नगर संयोजक सुशील सैनी, महेंद्र सैनी, तहसील सह संयोजक रोहित सैनी, योगेश शेखावत, सुनील कुमार चेजारा, गौरु राम स्वामी, गजेंद्र गुर्जर, सुभाष सैनी, हिमांशु कुमावत, जीतू सैनी, कानू सैनी, अंकित कुमार, अमित सोनी, मयंक सैनी, आलोक सैनी, अनिल कुमार, विनेश कुमार नायक, सुनील कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।