Movie prime

चिड़ावा में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने युवा तेजा सेना गठित की

 
चिड़ावा में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने युवा तेजा सेना गठित की

चिड़ावा (झुंझुनूं), राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा चिड़ावा में संगठन विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए युवा तेजा सेना का गठन किया गया।

सूरजगढ़ बाईपास रोड पर हुई बैठक

यह बैठक जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र नेहरा की अध्यक्षता में सूरजगढ़ बाईपास रोड स्थित स्थान पर आयोजित की गई।
बैठक में कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक फैसले लिए गए और युवा नेतृत्व को सक्रिय भूमिका सौंपी गई।

युवा तेजा सेना के पदाधिकारियों की नियुक्ति

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मानसंगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा की अनुशंसा पर निम्न नियुक्तियां की:

  • विक्रम लाम्बा – ब्लॉक अध्यक्ष
  • कर्मवीर श्योराण – उपाध्यक्ष
  • अनुज भालोठिया – ब्लॉक प्रभारी
  • कपिल फोगाट – ब्लॉक महासचिव
  • अमित बेनीवाल – संगठन महामंत्री
  • उमेश डांगी – सलाहकार
  • अजय फोगाट व नितेश डांगी – संयुक्त सचिव

शपथ ग्रहण एवं स्वागत समारोह

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वहीं, रामनिवास थाकन, विरेन्द्र कोठारी, राहुल लाम्बाहरिश फोगाट ने फूलमालाओं से सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन जयसिंह बराला (महासचिव) व कैप्टन सुरेन्द्र महला (उपाध्यक्ष) ने किया।


मुख्य बिंदु एक नजर में:

  • स्थान: चिड़ावा, झुंझुनूं
  • घटना: युवा तेजा सेना का गठन
  • संगठन: राष्ट्रीय जाट महासंघ
  • मुख्य नियुक्ति: विक्रम लाम्बा – ब्लॉक अध्यक्ष
  • उद्देश्य: संगठनात्मक विस्तार व युवा नेतृत्व को सक्रिय बनाना