मप्र से राजस्थान का सफर होगा आसान, 3035 करोड़ की लागत से मिलेगी सीधी रेल कनेक्टिविटी, जाने कब तक पूरा होगा काम
Indian Railway News: राजस्थान से मध्य प्रदेश की कनेक्टिविटी अब अच्छी होने वाली है। रामगंज मंडी भोपाल रेल मार्ग का काम इस साल अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। कोटा रेल मंडल के तरफ से राजस्थान की सीमा तक योजना का काम पूरा कर लिया गया है वही मध्य प्रदेश में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद काम ने गति पकड़ा है। रेलवे के द्वारा जानकारी दी गई है कि 2026 अक्टूबर तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।
मध्य प्रदेश रेल मंडल के द्वारा जानकारी दी गई है कि काम अब अंतिम चरण में है लेकिन जल्द ही काम को पूरा कर लिया जाएगा।पहले मार्च में काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन भूमि अधिग्रहण का काम में देरी होने की वजह से काम समय से पूरा नहीं हो पाया।
3035 करोड रुपए होंगे खर्च
रेल पटरियों को बचाने में 3035 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। सामने जानकारी के अनुसार काम पूरा होने के बाद कनेक्टिविटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और आसानी से मध्य प्रदेश से राजस्थान का सफर पूरा होगा। इंडियन रेलवे के द्वारा जानकारी दिया गया है कि अक्टूबर 2026 तक काम पूरा हो जाएगा।
मध्यप्रदेश में 6 स्टेशन रहेंगे
राजस्थान के स्टेशनों में रामगंजमंडी से खिचलीपुर के बाद मध्यप्रदेश में ब्यावरा जंक्शन सहित छह स्टेशन रहेंगे। भोपाल रेल मंडल का भोजपुर, राजगढ़, ब्यावरा जंक्शन, नरसिंहगढ़ और कुरावर शामिल है। इसके आगे श्यामपुर होते हुए हिरदाराम और भोपाल लाइन जुड़ेगी
