Movie prime

शीतलहर के चलते फिर बढ़ी स्कूलों में छुट्टियां, अब 19 जनवरी को खुलेंगें सभी स्कुल 

School Holiday Update : ठंड और लगातार कोहरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी हैं। पहले जारी अधिसूचना के अनुसार बुधवार से स्कूल खुलने थे, लेकिन अब सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
 
फिर बढ़ी स्कूलों में छुट्टियां, अब 19 जनवरी को खुलेंगें सभी स्कुल 

School Holiday Update : स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि कड़ाके कि ठंढ और शीतलहर के बाद एक बार फिर छुट्टियों आगे बढ़ी है।  ठंड और लगातार कोहरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी हैं। पहले जारी अधिसूचना के अनुसार बुधवार से स्कूल खुलने थे, लेकिन अब सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।



लगातार दूसरी बार बड़ाई गई स्कूलों में छुट्टियां 

जानकारी के मुताबिक बता दे कि शिक्षा विभाग ने पहले 10 जनवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन खराब मौसम के चलते छुट्टियां पहले 13 जनवरी तक बढ़ाई गईं 

वहीँ इस दिन तक बच्चों को राहत नहीं मिली एक बार फिर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है और 17 जनवरी तक और बढ़ा दिया गया है। 18 जनवरी को रविवार रहने वाला है इसलिए अब 19 जनवरी को सभी स्कुल खुलेंगें। 



नए आदेश के अनुसार 
 

नई अधिसूचना के अनुसार कक्षा पहली से आठवीं तक और नॉन-बोर्ड कक्षाएं 9वीं व 11वीं की पढ़ाई फिजिकल मोड में नहीं होगी। इन कक्षाओं के छात्र स्कूल नहीं आएंगे और शिक्षक सुबह 9 बजे से ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे।


10वीं और 12वीं तय कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी
 

जानकरी के मुताबिक बता दे कि 10वीं और 12वीं तय कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी। इन कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे और छुट्टी दोपहर 3:30 बजे होगी। शिक्षकों और स्टाफ का समय पूर्ववत रहेगा।