Shekhawatilive Logo

Wireless Electricity : अब तारों के बिना हवा में दौड़ेगी बिजली, वैज्ञानिकों ने खोजी अनोखी तरकीब, जाने पूरी खबर

 
Wireless Electricity :
Wireless Electricity : अब बिना बिजली के तार के हवा में बिजली दौड़ेगी। फिनलैंड के वैज्ञानिकों ने बिना तार के हवा में बिजली दौड़ने की तकनीक की खोज की है। बिजली से चलने वाले उपकरण अब बिना तारों के ही काम कर पाएंगे इसके लिए किसी तार या केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी घर दफ्तर और फैक्ट्री को बदल कर रख देगा। तो आईए जानते हैं फिनलैंड के वैज्ञानिकों ने इस तरीका की खोज कैसे की....
क्या किया फिनलैंड के वैज्ञानिकों ने?
 मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब बिना तार के हवा में बिजली दौड़ाने का कारनामा यूनिवर्सिटी का हेलीसिंकी और यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओउलू के वैज्ञानिकों के द्वारा खोजा गया है।इन वैज्ञानिकों ने अल्ट्रासोनिक साउंड वेव्स और रेडियो तरंगों को मिलाकर हवा में बिजली दौड़ाने का काम किया है। इस टेक्नोलॉजी को एकॉस्टिक वायर कहा जाता है, जिसका मतलब आवाज से बना अदृश्य तार होता है।
आपको बता दे यह टेक्नोलॉजी तेज अल्ट्रासोनिक आवाज के जरिए हवा में एक रास्ता बनाएगी जिस पर बिजली सुरक्षित तरीके से चलेगी। यही वजह है कि इस तकनीक के जरिए बिजली को डिवाइस तक बिना तार के पहुंचाया जा सकता है।
क्या ये टेक्नोलॉजी साइंस के नियमों के खिलाफ है?
 आपको सुनने में यह तकनीक जादू के जैसे लग सकती है लेकिन इस तकनीक ने कमाल कर दिया है। विज्ञान के सिद्धांतों के जरिए इस नई तकनीक का खोज किया गया है। फिनलैंड के वैज्ञानिकों के कमाल से पूरी दुनिया हैरान रह गई है।