अब हाईवे पर मवेशियों के साथ नहीं होगी दुर्घटना,सरकार ने शुरू की खास योजना, पहले ही मिल जाएगा अलर्ट
Real Time alert: नेशनल हाईवे पर अक्सर देखा जाता है कि आवारा पशुओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए NHAI के द्वारा ठोस कदम उठाया गया है। इसके लिए पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है।
रोड सेफ्टी मंथ 2026 के मौके पर जयपुर आगरा और जयपुर रेवाड़ी हाईवे पर रियल टाइम अलर्ट सिस्टम को चालू किया गया है। इस नए सिस्टम के अनुसार अगर कोई मवेशी गाड़ी के सामने आएगा तो पहले ही गाड़ी चालकों को एक अलर्ट की घंटी बज जाएगी।
नए सिस्टम के अनुसार जब आप किसी ऐसे क्षेत्र में जाएंगे जहां ज्यादा आवारा पशु रहते हैं तो 10 किलोमीटर पहले ही आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आ जाएगा। इस मैसेज में लिखा रहेगा कि इस क्षेत्र में आवारा पशु और मवेशी ज्यादा है इसलिए सावधानी से चले।नए सिस्टम को आवारा पशुओं को दुर्घटनाओं से बचने के लिए बनाया गया है।
अगर आपने मैसेज पर ध्यान नहीं दिया है तो आपके मोबाइल पर एक कॉल भी आएगा जिसमें इस मैसेज को दोहराया जाएगा।यह सिस्टम को खास करके मवेशियों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए ही तैयार किया गया है।आने वाले समय में अन्य हाईवे पर भी इस विशेष व्यवस्था को शुरू किया जाएगा।
NHAI के द्वारा यात्रियों से भी अपील किया गया है कि वह जहां मवेशी ज्यादा हो वहां स्लो स्पीड में गाड़ी चलाएं ताकि मवेशियों को किसी भी तरह का खतरा नहीं हो।
