Movie prime

गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक दौड़ेगी रैपिड रेल,इस रूट पर 22 स्टेशनों का होगा निर्माण, मिली हरी झंडी 

 
Ghaziabad Noida airport Rapid Rail project

Ghaziabad Noida airport Rapid Rail project : गाजियाबाद से नोएडा के बीच जल्द ही नमो भारत रैपिड रेल दौड़ने वाली है।इसके लिए कार्य अंतिम चरण में चल रहा है और इस परियोजना के लिए आवसान एवं शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा स्वीकृत भेज दिया गया। मंत्रालय के द्वारा ही फाइनेंशियल मॉडल को तैयार किया जाएगा।

सामने आई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के साथ यिड़ा अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें इस परियोजना पर सहमति बन गई है। परियोजना के निर्माण में 20360 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे और इस रोड पर 22 स्टेशन का निर्माण भी किया जाएगा।

 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली से रैपिड रेल कनेक्टिविटी देने के लिए यिड़ा नें NCRTC से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। गाजियाबाद में रैपिड रेल के सिद्धार्थ विहार स्टेशन से यह कॉरिडोर शुरू होगा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नॉलेज पार्क 5, कासना सूरजपुर मार्ग होते हुए यिड़ा क्षेत्र में जाएगी और एयरपोर्ट तक पहुंचेगी। इस काम के पूरा होने में 5 साल का समय लगेगा।

 

आपको बता दे की  नमो भारत रैपिड रेल के चलने से एयरपोर्ट तक पहुंच आसान हो जाएगी। नमो भारत रैपिड रेल का सूरजपुर में जंक्शन होगा। आपको बता दे गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक प्रस्तावित कॉरिडोर का स्टेशन सूरजपुर में बनाया जाएगा। मेरे को बता दे इस स्टेशन पर गुरुग्राम में फरीदाबाद नोएडा होकर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक प्रस्तावित कॉरिडोर जुड़ेगा।