Movie prime

Delhi Dry Days 2026: दिल्ली में नहीं छलकेंगें शराबी जाम! 5 दिन ड्राई-डे की घोषणा, जल्दी नोट कर ले तारीखें 

सरकार के आबकारी विभाग ने ड्राई डे को लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. इसके अनुसार, आने वाले कुछ दिनों पर शराब की दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी.
 
Delhi Dry Days, Dry Day in Delhi 2026, Delhi Dry Day Calendar, Delhi Excise Department, Liquor shops closed dates in Delhi, Next Dry Day in Delhi, Delhi Dry Day List 2026, delhi Wine shops, Liquor shops delhi, Delhi Excise Department dry day notification 2026, दिल्ली ड्राई डे, दिल्ली में ड्राई डे 2026

Delhi Dry Days 2026: दिल्ली में शराब पिने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की दिली में हर रोज करोड़ों रूपए की शराब खपत होती है।  अगर आप भी शराब के शौकीन है तो फटाफट नोटबुक निकाल ये तारीखें नॉट कर ले , क्योंकि सरकार ने देश की राजधानी में 5 दिन ड्राई डे घोषित किये है। दिल्ली में इस पांच दिन शराब की ब्रिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. अगर आदेशों का पालन नहींकिया तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 



आदेश हुए जारी 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने ड्राई डे को लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. इसके अनुसार, आने वाले कुछ दिनों पर शराब की दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी. यह फैसला शहर में त्योहारों के दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है. साथ ही धार्मिक व राष्ट्रीय भावनाओं का सम्मान करने के उद्देश्य से लिया गया है.


कब कब रहेगी शराब की बंद दुकाने 

दिल्ली सरकार की आबकारी विभाग की अधिसूचना के अनुसार निचे दी तारीखों पर शराब की दुकाने पूर्णंतय बंद रहेगी। 

  1. 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस)
  2.  15 फरवरी को (महाशिवरात्)
  3.  21 मार्च को (ईद-उल-फितर)
  4.  26 मार्च को (राम नवमी)
  5.  31 मार्च (महावीर जयंती) 

 
होटलों को आंशिक राहत

आधिकारिक आदेश के मुताबिक आप को जानकारी दे दे कि, ड्राई डे के दिन होटलों को आंशिक राहत दी गई है. लाइसेंस प्राप्त होटल अपने यहां ठहरे मेहमानों को शराब परोस सकेंगे।