Toll Tax: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, अब टोल पर नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ियां
ताइवानी कंपनी की तरफ से लगाए गए इस नए मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम की खास बात ये है कि टोल लेन से 50 मीटर दूर स्पीट को मापने के लिए भी सेंसर वाले कैमरे लगाए जाएंगे।
Toll Tax Update : नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर आई है। अब वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाने के लिए नेशनल हाइवे पर स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा पर रूकना नहीं पड़ेगा।
अब टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइनें नहीं लगेगी। अब गाड़ियों से टोल टैक्स ऑटोमैटिक तरीके से कुछ सेकेंड्स में कट जाएगा।Toll Tax
ताइवानी कंपनी की तरफ से लगाए गए इस नए मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम की खास बात ये है कि टोल लेन से 50 मीटर दूर स्पीट को मापने के लिए भी सेंसर वाले कैमरे लगाए जाएंगे।
अगर कोई वाहन चालक तेज गति से टोल प्लाजा ( Toll Plaza) से निकलने की कोशिश करेगा उसे भी ये कैमरे पकड़ लेंगे।Toll Tax
ऐसे में उस गाड़ी का टोल तो कटेगा ही, वहीं वाहन की पूरी जानकारी पुलिस तक भी पहुंच जाएगी। अगर किसी के फास्टैग में अमाउंट नहीं है तो उसको चालान भुगतना पड़ेगा।
वहीं टोल मैनेजर मुकेश शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का उद्घाटन 26 जनवरी को होगा। नेशनल हाईवे के 13 टोल प्लाजा पर यह सिस्टम लगाया गया है।Toll Tax
