Movie prime

Ajmer-Delhi highway : राजस्थान से दिल्ली के बिच पलक झपकते ही तय होगी दुरी, धरातल पर उतरा दूसरा नया क्लोअर लीफ का काम 

वाहन चालकों के लिए अब दिल्ली का सफर और भी आसान होने वाला है। जानकारी के मुताबिक नए क्लोअर लीफ के शुरू होने से अजमेर रोड परट्रेफिक के झझट से छुटकारा मिलने वाला है और अब रिंग रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए वाहनों को रुकना नहीं पड़ेगा. इससे अजमेर-दिल्ली हाईवे पर चलने वाले यात्रियों को घंटों इन्तजार नहीं करना पड़ेगा।
 
राजस्थान से दिल्ली का सफर होगा आसान

Ajmer-Delhi highway Update : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की वाहन चालकों के लिए अब दिल्ली का सफर और भी आसान होने वाला है। जानकारी के मुताबिक नए क्लोअर लीफ के शुरू होने से अजमेर रोड परट्रेफिक के झझट से छुटकारा मिलने वाला है और अब रिंग रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए वाहनों को रुकना नहीं पड़ेगा. इससे अजमेर-दिल्ली हाईवे पर चलने वाले यात्रियों को घंटों इन्तजार नहीं करना पड़ेगा।


जानकारी के लिए बता दे कि दिसंबर 2024 में भांकरोटा के पास हुए बड़े एलपीजी टैंकर अग्निकांड ने प्रशासन को हिला दिया था. अवैध कट से यू-टर्न लेते समय एलपीजी टैंकर को ट्रेलर ने टक्कर मारी, गैस लीक हुई और आग की चपेट में करीब दो दर्जन वाहन जल गए, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी. अब लगभग एक साल के भीतर यह क्लोअर लीफ बनकर तैयार हो गया।  पिछले महीने इसपर यातयात शरू हो गया था। 


टेंपरेरी रास्ते को पूरी तरह से किया बंद


हादसे के बाद बगरू टोल तक सभी अवैध कट बंद कर दिए गए थे. भारी वाहनों के लिए माहपुरा पुलिया से अस्थायी मार्ग बनाया गया, जिससे रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते थे. अब क्लोअर लीफ के शुरू होने के बाद टेंपरेरी रास्ते को बंद कर दिया गया है, और वाहनों का संचालन पूरी तरह नए क्लोअर लीफ से हो रहा है.


दुसरा क्लोअर लीफ का उतरा धरातल पर 

रिंग रोड पर प्रहलादपुरा के पास दूसरा क्लोअर लीफ भी तेजी से बन रहा है. एनएचएआई का कहना है कि अगले छह महीनों में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बनने के बाद भारी वाहनों को रिंग रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और यातायात व्यवस्था और सुगम हो जाएगी.