Rajasthan News: परियोजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं,लापरवाही पर कार्रवाई तय : सीएम भजनलाल शर्मा
जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में शनिवार को
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में
राज उन्नति पहल की पहली बैठक आयोजित हुई।
बैठक में
लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की
7 प्रमुख परियोजनाओं और 2 योजनाओं
की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने
स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।
समयबद्ध क्रियान्वयन के सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
-
सभी परियोजनाएं तय समयसीमा में पूर्ण हों
-
कोताही या लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं
-
दोषी अधिकारियों व कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की जाए
“जवाबदेही के साथ विकास कार्य पूरे होने चाहिए, ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके।” — सीएम भजनलाल शर्मा
आमजन की परिवेदनाओं पर सीधा फीडबैक
मुख्यमंत्री ने
राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन के परिवादियों से
सीधे फीडबैक लिया और
अधिकारियों को निर्देश दिए कि
-
परिवेदनाओं की नियमित मॉनिटरिंग हो
-
लंबित मामलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं
-
निस्तारण में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए
परिवादियों ने हेल्पलाइन की प्रभावशीलता के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
भू-आवंटन और निविदाओं में तेजी के निर्देश
सीएम शर्मा ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए—
-
विकास कार्यों के लिए भू-आवंटन में देरी न हो
-
भूमि आवंटन के तुरंत बाद निविदा जारी कर कार्य शुरू किया जाए
-
जहां भूमि उपलब्ध नहीं, वहां चरणबद्ध क्रियान्वयन अपनाया जाए
पीएम सूर्यघर योजना में राजस्थान बने अग्रणी
मुख्यमंत्री ने
पीएम सूर्यघर 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना में
राजस्थान को देश का सिरमौर बनाने का लक्ष्य रखा।
इसके लिए निर्देश—
-
कैशलेस वैकल्पिक मॉडल पर शीघ्र कार्य
-
आईईसी व जागरूकता अभियान तेज किए जाएं
-
रूफटॉप सोलर के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन
ट्रांसफार्मर, पेंशन और सामाजिक योजनाएं
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए
-
जले/खराब ट्रांसफार्मर तय समय में बदले जाएं
-
विशेष योग्यजन पेंशन का 100% वार्षिक सत्यापन
-
आवश्यकता पर दिव्यांगजनों के घर जाकर सत्यापन
-
पालनहार योजना में लंबित भुगतान शीघ्र जारी हों
हीरापुरा बस टर्मिनल को आधुनिक बनाने पर जोर
जयपुर के हीरापुरा बस टर्मिनल को लेकर निर्देश
-
यात्रियों के लिए शेड, पेयजल, पार्किंग
-
बस रूट निर्धारण व यातायात सुचारु करने के निर्देश
-
रोडवेज व लोक परिवहन बसों का संचालन शुरू
बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
-
अजमेर-चंदेरिया ब्रॉडगेज दोहरीकरण (भूमि अधिग्रहण शीघ्र)
-
सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट –
श्रीगंगानगर, कोटा, सांगोद सहित कई निकाय -
एफएसटीपी – 65 नगर निकाय
-
खेल स्टेडियम – लोहावट (फलोदी)
-
उप जिला अस्पताल – लाडनूं
-
बालिका सैनिक स्कूल – कोटा, अजमेर, भरतपुर
साथ ही
पीएमश्री योजना रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए गए।
बैठक में रहे ये अधिकारी मौजूद
बैठक में
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास,
एसीएस सीएमओ अखिल अरोड़ा,
डीजीपी राजीव कुमार शर्मा सहित
सभी संबंधित सचिव, संभागीय आयुक्त और
जिला कलेक्टर वीसी के माध्यम से जुड़े।
