Movie prime

राजस्थान में ठंड का डबल अटैक, इन जिलों में आज आसमान में छाए रहेंगे बादल, चलेंगी ठंडी हवाएं, देखें ताजा अपडेट

 
Rajasthan weather news

Rajasthan weather update: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम ने करवट लिया है। राज्य के कई जिलों में कल से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही है। शीत लहर की वजह से कई जिलों में तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रहा है।

 कई जिलों में आसमान में छाए रहेंगे बादल 

 राजस्थान के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। जोधपुर जैसलमेर जयपुर सवाई माधोपुर पाली सीकर झुंझुनू सहित कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इन जिलों में ठंडी हवाएं चलने के आसार भी बन रहे हैं।

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में कहीं-कहीं पर शीतलहर व कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया. राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान लमकरणसर एडब्ल्यूएस में 1.4 डिग्री दर्ज किया गया.

राज्य के उत्तरी भागों में आगामी दो दिनों में कहीं-कहीं शीत लहर चलने तथा हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा होने की संभावना है.  राज्य के अधिकांश भागों में आगामी पांच दिनों मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. तत्पश्चात दो दिनों में भरतपुर एवं जयपुर संभागों में हल्की वर्षा बूंदा-बंदी होने की संभावना है. वहीँ अभी भी प्रदेश को ठंढ से राहत नहीं मिलेगी।