Shekhawatilive Logo

राजस्थान रोडवेज की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गुडन्यूज़ आई सामने, अब मिलेंगी ये खास सुविधाएं, देखें

 
Rajasthan news

Rajasthan News: लंबे समय से घाटे से जूझ रहा राजस्थान पथ परिवहन निगम अब कई तरह का बदलाव करने वाला है। पिछले साल राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा बसों की संख्या में बढ़ोतरी की गई और अब सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाया गया है।

अधिकारियों के अनुसार इस कदम से 9 सिर्फ आरएसआरटीसी की कार्य प्रणाली में सुधार होगी बल्कि साथ ही साथ मुनाफा भी काफी बढ़ जाएगा। 

1500 नई बसें और यात्रियों की सुविधाओं में होगा सुधार

आरएसआरटीसी के द्वारा 1500 नई बसों को अपने बेड़े में शामिल किया गया है। बसों की संख्या तो बड़ी है इसके साथ यात्रियों को अब बेहतर सुविधाएं भी मिल रही है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में लगभग 60 बस स्टैंड का नवीनीकरण बजट फंड से किया जा रहा है इसके साथ ही अब बस स्टैंड पर बेहतर साफ सफाई दिखाई देगी और मूलभूत सुविधाएं भी मिलेगी।

बसों में लगेगा आधुनिक टीवी 

पथ परिवहन निगम के बसों में अब आधुनिक एलइडी टीवी लगाया जाएगा।सफर के दौरान यात्रियों को बोर नहीं होना पड़े इसलिए अब पूरे सफर में यात्रियों का मनोरंजन किया जाएगा इसके साथ ही किराया भी यात्रियों से अधिक नहीं लिया जाएगा। यात्रियों के संविधान में बढ़ोतरी के लिए यह कदम उठाया गया है।