खुशखबरी: राजस्थान के इन कर्मचारियों के मानदेय में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, इतना बढ़ जाएगा वेतन
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में भोजन बनाने वाले 1.6 लाख कुक कम हेल्पर के लिए बड़ी खुशखबरी दी गई है। मिड डे मील योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले इन रसोइयों को अल्प मानदेय दिया जाता है लेकिन अब इनके मानदेय में जबरदस्त बढ़ोतरी की जाएगी। मिड डे मील कार्यक्रम के अंतर्गत मोस्ट अर्जेंट पत्र लिखकर मानदेय में बढ़ोतरी करने का आग्रह किया है।
अभी खाना बनाने वाले हेल्परों को 2297 रुपए हर महीने मंडे के रूप में दिया जाता है। राज्य सरकार के द्वारा स्पष्ट किया गया है की योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार का अनुपात 60 अनुपात 40 निर्धारित है ।
आयुक्त विश्व मोहन शर्मा के द्वारा मानदेय बढ़ोतरी का दो मुख्य कारण बताया गया है। पहले हेल्पर की ओर से विभिन्न स्तरों पर लंबे समय से मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की जा रही है। वहीं दूसरा आर्थिक रूप से कमजोर तबके से आने वाले लोगों को 2297 में गुजारा करना मुश्किल होता है।
राज्य के स्कूलों में मुख्यमंत्री पोषण योजना के सफल क्रियान्वयन का पूरा जिम्मा इन हेल्पर के ऊपर होता है। यह लोग केवल खाना बनाते नहीं है बल्कि भजन परोसते हैं और बर्तनों के साफ-सफाई भी करते हैं। इनका मानदेय जल्द से जल्द बढ़ोतरी का आग्रह किया गया है।
