Shekhawatilive Logo

अब कम समय में तय होगी कोटा से सागर की दूरी! मप्र से राजस्थान के बीच में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण

 
Rajasthan

Rajasthan Road News: मध्य प्रदेश के सागर से राजस्थान के कोटा तक में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी गई है। शनिवार को विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाले नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा की है। यह एक्सप्रेस वे मध्य प्रदेश के सागर से राजस्थान के कोटा तक बनाया जाएगा।

16000 करोड रुपए होंगे खर्च

आपको बता दे इस परियोजना का नाम कोटा सागर विदिशा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे रखा गया है और इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 16000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके बनने से मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी इसके साथ ही क्षेत्रीय विकास को रफ्तार मिलेगा।

घट जाएगी कोटा से सागर की दूरी

 नितिन गडकरी ने कोटा विदिशा सागर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को मंजूरी दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि यह परियोजना का निर्माण 16000 करोड रुपए की लागत से होगा और इसके बनने के बाद कोटा से सागर की दूरी बेहद कम हो जाएगी। 75 किलोमीटर तक दूरी कम हो जाएंगी।

 

 नितिन गडकरी ने बताया कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए एक लाख करोड़ के नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इन सभी प्रोजेक्ट के बारे में वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर दी जाएगी।