Movie prime

राजस्थान में यमुना का पानी लाने की तैयारी शुरू, बिछाई जाएगी 265 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन, इन जिलों को मिलेगा विशेष फायदा

 
Rajasthan news

Rajasthan News: यमुना का पानी राजस्थान में लाने के लिए एलाइनमेंट तय कर लिया गया है। हरियाणा की हथिनी कुंड बैराज से चूरू के हासियावास तक लगभग 265 किलोमीटर लंबाई में पाइप लाइन बिछाया जाएगा। राजस्थान के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के द्वारा हरियाणा सरकार को अलाइनमेंट प्रस्ताव सौंप दिया गया है।


 सामने जानकारी के अनुसार पाइपलाइन बिछाने के लिए 342 हेक्टेयर जमीन पूरी तरह से अवाप्त करनी है। 631 हेक्टेयर जमीन में से आंशिक अवाप्ति की जाएगी। पाइपलाइन के जरिए राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पानी लाया जाएगा।


हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज पर खुद का पंप हाउस बनाया जाएगा ताकि पानी का वितरण को लेकर राजस्थान हरियाणा पर किसी तरह से निर्भर ना। जल संसाधन विभाग की अप्सराधिकारी के तौर पर वास्तविक जानकारी देने से अभी बच रहे हैं।


 इन जिलों को मिलेगा पानी


 राजस्थान के चूरू सीकर झुंझुनू जिले को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 577 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तीन बांध बनाए जाएंगे।  नदी में ज्यादा पानी आने पर बंद से पानी को रोक दिया जाएगा और राज्यों को जरूरत के हिसाब से पानी दिया जाएगा।


 अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में राजस्थान के चूरू सीकर झुंझुनू और अन्य क्षेत्रों को पेयजल आपूर्ति के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरे चरण में चूरू को 35000 हेक्टेयर और झुंझुनू को 70000 हेक्टेयर सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा। राजस्थान में पानी से जुड़ी समस्या को इसके माध्यम से खत्म कर दिया जाएगा।