Rajasthan ACB Action: राजस्थान में धरा गया रिश्वतखोर पटवारी! 18000 की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
Rajasthan ACB action : राजस्थान में ACB का एक और बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बता दे की प्रदेश के जालोर जिले में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। बागरा इलाके के पटवारी पूरणमल मीणा को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथ धर लिया. यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के आदेश पर हुई जिसके बाद रिश्वतखोर कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया जो ऐसे काम के बारे में सोचते है।
जमीन के नामांतरण के बदले 20 हजार रुपये की मांग
राजस्थान के जालोर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहाँ पटवारी किसान की कृषि जमीन के नामांतरण के बदले 20 हजार रुपय रिश्वतखोरी के लिए परेशान कर रहा था। यही कई दिनों से काम को लटकाकर उसे बार बार चक्कर काटने के लिए मजबूर कर रहा था. वहीँ ACB के तुरंत एक्शन के बाद कहीं ना कहीं ऐसे कर्मचारियों पर चोट मारने का काम किया है।
काम न करने की धमकी
जानकारी के लिए बता दे की एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने मिडिया से रूबरू होते हुए एक किसान की लिखित शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी बागरा की कृषि जमीन का नामांतरण कराने के लिए पटवारी पूरणमल मीणा 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. पैसे न देने पर वह काम करने से मना कर धमकी दे रहा था.
एसीबी ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और पहले इसकी जांच की. जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद बड़ी कार्रवाई की योजना बनी.
राजस्थान में पटवारी को रंगे हाथों दबोचा
जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक भुवन भूषण यादव की देखरेख में एसीबी चौकी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के साथ तुरंत एक्शन में आ गई और जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को रिश्वत के 18 हजार रुपये दिए एसीबी की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. मौके से ही रिश्वत की पूरी रकम बरामद हुई.
