Shekhawatilive Logo

बड़ी खबर: राजस्थान के इस गांव का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बदल दिया नाम, अधिसूचना हुई जारी, जानें नया नाम 

 
Rajasthan

Rajasthan village name change: राजस्थान सरकार के द्वारा कोटा जिले के दीगोद तहसील और बुढ़ादीत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहम्मद पुर गांव का नाम बदलकर मोहनपुरा कर दिया गया है। इस गांव में लगभग 6 दर्जन मकान है जो केवल हिंदू समाज के हैं।

 

यहां एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है। लंबे समय से यहां के लोग गांव का नाम बदलने की मांग कर रहे थे और अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा इस गांव का नाम बदलकर मोहनपुरा रख दिया गया है। पिछले दिन भी मुख्यमंत्री ने एक गांव का नाम बदल दिया था।

 

क्यों रखा गया था इस गांव का नाम मोहम्मद पुरा?

 

 गांव के रहने वाले राजेंद्र केवट और राम सिंह ने बताया कि रियासत काल में यहां एक चौकी स्थापित थी उसके प्रभारी का नाम मोहम्मद था इसलिए गांव का नाम मोहम्मद पुरा रख दिया गया। हर रिकॉर्ड में गांव का नाम मोहम्मद पुरा ही दर्ज है। लंबे समय से लोग इस गांव का नाम बदलने की मांग कर रहे थे और अब सरकार के द्वारा इस गांव का नाम बदल दिया गया है।

 

 चंबल नदी के तट पर स्थित है यह गांव

 

 पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र का मोहम्मद पुर गांव तहसील मुख्यालय दीगोद से लगभग 46 किलोमीटर दूर चंबल नदी के किनारे बसा हुआ है। यहां के ज्यादातर लोग खेती करते हैं। नाम बदलने पर लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद कहा है।