राजस्थान को मिली नई रिंग रोड की सौगात, इन जिलों की चमकेगी किस्मत,किसानों पर बरसेगा पैसा
Rajasthan Road News: राजस्थान में तेजी से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके। राज्य में कई नई सड़क, हाईवे और रिंग रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बांसवाड़ा जिला भी तेजी से विकसित हो रहा है और यहां पर भी ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
बांसवाड़ा जिले में लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए अब शहर के चारों ओर 20 मीटर लंबे रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इस रिंग रोड के बनने से न केवल औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी बल्कि शहरी क्षेत्र में भी यातायात दबाव कम होगा।
आपको बता दे कि फिलहाल मध्य प्रदेश, गुजरात,उदयपुर,जयपुर सहित डुरंगपुर से आने वाले यातायात शहर के अंदर सर्कल से टकराता है जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक की प्रॉब्लम हो जाती है। शाम के समय में तो काफी ज्यादा ट्रैफिक बढ़ जाता है।
राजस्थान सरकार के द्वारा दिसंबर 2025 में बांसवाड़ा सहित टोंक, जालौर, जैसलमेर, झालावाड़ आदि शहरों में रिंग रोड के डीपीआर को मंजूरी दी गई थी। बांसवाड़ा जिले के डीपीआर के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बांसवाड़ा में नई रिंग रोड का निर्माण होने वाला है जिससे यहां पर ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा फिलहाल रिंग रोड के सर्वे के लिए डीपीआर का टेंडर पूरा कर लिया गया है लेकिन विभागीय संभावनाओं के अनुसार जयपुर हाईवे पर तेजपुर से होकर उदयपुर हाईवे पर लो सर्कल होते हुए दुरनपुर हाईवे पर कुपड़ा, दाहोद हाईवे पर ठीकरिया को जोड़ते हुए इसे रतलाम हाईवे पर कुंडला क्षेत्र तक निकाला जाएगा। रिंग रोड बनने के बाद यहां पर ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
