Rajasthan News: राजस्थान के पेंशनधारियों के लिए जरूरी खबर, फटाफट करें ये,काम वरना रुक जाएगी पेंशन, आदेश जारी
Jan 14, 2026, 14:41 IST
Rajasthan News: राजस्थान के पेंशनधारियों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अवनीश गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभार्थियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। लाभार्थियों से वार्षिक सत्यापन जल्द से जल्द करवाने के लिए कहा गया है ताकि उन्हें निर्बाध रूप से पेंशन मिल सके।
मंत्री ने कहा कि अगर जल्द से जल्द आप सत्यापन नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन रोक दी जाएगी। अगर किसी का सत्यापन के अभाव में पेंशन रोका गया है तो वार्षिक सत्यापन के बाद उनके पेंशन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
मंत्री गहलोत नाम कहां के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुशासन में विभाग की मंस ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को पेंशन देने की है। विभाग के द्वारा सभी लाभार्थियों से कहा गया है कि वह जल्द से जल्द वेरिफिकेशन करें ताकि पेंशनधारियों को लगातार पेंशन मिल सके।
सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों को प्रति वर्ष स्वयं का भौतिक सत्यापन करवाना आवश्यक होता है। अगर आपने समय से वेरिफिकेशन नहीं किया तो आपका पेंशन बंद कर दिया जाएगा।
लाभार्थी ऐसे कर सकते हैं भौतिक सत्यापन
गहलोत ने कहा कि लाभार्थी घर से भी एन्ड्राइड मोबाइल पर Rajasthan social pension and Aadhar face RD एप के जरिए लाभार्थी के फेस रिकाग्निशन के आधार पर भौतिक सत्यापन कर सकते हैं।
