Rajasthan School Closed: आ गया DC का नया आदेश, राजस्थान में अब तीन दिन बाद सोमवार को खुलेंगे स्कूल; छात्रों को ठंड में मिली बड़ी राहत
Rajasthan School Holiday Update : राजस्थान में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि कड़ाके कि ठंढ को देखते हुए एक बार फिर से छुट्टी का एलान जारी हो गया है। बता दे कि दो दिनों कि छुट्टी के बाद अब सीधा सोमवार को सभी स्कुल खुलेंगें।
जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
वर्तमान में शीतलहर एवं अत्यधिक ठण्ड का प्रकोप जारी रहने के कारण जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 5 तक की कक्षाओं में दिनांक 16.01.2026 से 17.01.2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।

स्टाफ रहेगा उपलब्ध
यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं हेतु लागू रहेगा। कक्षा 06 से 12 तक की कक्षाएं पूर्ववत संचालित रहेगी एवं विद्यालय स्टाफ भी विभागीय नियमानुसार विद्यालयों में उपस्थित रहकर कार्य करेंगे।
राजस्थान में मौसम
राजस्थान में भयंकर ठंड पड़ रही है। जयपुर और बीकानेर संभाग के उत्तरी भाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड किया गया है। राज्य के कई इलाकों में शीतलहर और अति शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र में काफी ज्यादा कोहरा दर्ज किया गया है और ठंड भी काफी पड़ रही है।
17 से 18 जनवरी के बीच राज्य में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिसकी वजह से राज्य में 17 से 18 जनवरी के बीच ताबड़तोड़ बारिश होगी । अगले 48 घंटे में राज्य के कई जिलों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं 22 से 24 जनवरी के बीच भी राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनेगा जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश होगी वही तापमान भी गिर जाएगा।
