Movie prime

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में पहली बार तापमान -3 डिग्री, 2 दिन बारिश की चेतावनी, पाला जमने से फसलें खराब, आज शीतलहर का अलर्ट

सीकर के फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। शेखावाटी के एरिया में पाला भी पड़ने लगा है। वहीं, IMD के नए अपडेट के अनुसार कल से शीतलहर से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। शेखावाटी के इलाकों सहित कई और जिलों में अब भी रात में तेज सर्दी है। 
 
राजस्थान में पहली बार तापमान -3 डिग्री

Rajasthan Weather Update : राजस्थान से ठंढ से हाल बेहाल हो गया है।  बता दे की राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी का दौर अब भी जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 6 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीँ आज सुबह सुबह खेतों में बर्फ जम गई और गाड़ियों पर भी यही नजारा दिखा।  बता दे की प्रदेश के तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है।  वहीँ आने वाले दिनों में भी यही आलम रहने वाला है। वहीँ 19 जनवरी से हल्की बारिश की संभावना जताई है।


कई इलाकों में जमी बर्फ 

बुधवार को हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के ग्रामीण इलाकों में तेज सर्दी के कारण बर्फ जम गई। 15 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान माइनस 3 डिग्री रहा। हनुमानगढ़ के रावतसर, पल्लू, नोहर के ग्रामीण इलाकों में खेतों में बर्फ जम गई और फसलों में पाला पड़ गया।


सीकर समेत कई जिलों में तापमान 

बता दे की प्रदेश के सीकर के फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। शेखावाटी के एरिया में पाला भी पड़ने लगा है। वहीं, IMD के नए अपडेट के अनुसार कल से शीतलहर से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। शेखावाटी के इलाकों सहित कई और जिलों में अब भी रात में तेज सर्दी है। यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे है। इनमें अलवर, पिलानी, सीकर, जैसलमेर, चूरू, गंगानगर, नागौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, लूणकरणसर, झुंझुनूं, पाली शामिल हैं।


सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में रहा

वहीँ सुबह की कड़ाके की शरुवात के बाद दोपहर तक हल्की राहत मिल रही है। सूर्यदेवता की छलक से हल्की राहत देखने को मिल रही है।  कल दिन का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में और 26.4 डिग्री सेल्सियस जवाई (पाली) के इलाके में दर्ज हुआ। वहीं, राजधानी जयपुर में तापमान 23.8 डिग्री रहा।


19 जनवरी से बारिश के आसार 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 19 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इस सिस्टम का असर जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है। 19-20 जनवरी को इन ​एरिया में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।