Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मावठ की बारिश बढ़ाएगी परेशानी, कल से कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश का अलर्ट, देखें पूर्वानुमान
IMD जयपुर ने राज्य में 21 जनवरी रात से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने और उससे बादल छाने, आंधी चलने, बिजली चमकने के साथ कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव दिखने वाला है। बता दे कि फिलहाल कोहरे का कहर जारी है। वहीँ आने वाले दिनों में मावठ कि बारिश आमजन के लिए चिंता बढ़ा सकती है। तेज हवाओं के साथ बारिश के अलर्ट से किसान भी चिंतित नजर आ रहे है।
कल रात से एक्टिव होगा नया सिस्टम
IMD जयपुर ने राज्य में 21 जनवरी रात से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने और उससे बादल छाने, आंधी चलने, बिजली चमकने के साथ कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।

आज राजस्थान में छाया घना कोहरा
IMD के नए अपडेट के मुताबिक प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। मावठ के कारण तापमान में भी बदलाव होगा। वहीं, जयपुर, भिवाड़ी, बीकानेर, सीकर सहित कई जिलों में आज सुबह से घना कोहरा है। विजिबिलिटी भी काफी कम रही। यहां हवा की क्वालिटी भी खराब हो गई है।
पिछले 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के एरिया में हल्के बादल छाने के साथ कोहरा रहा। हालांकि उत्तरी हवा कमजोर रहने से तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं हुई। मौसम के इस बदलाव से सोमवार दिन के अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट भी हुई, जिससे लोगों को दिन में अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी ज्यादा सर्दी महसूस हुई।
8 शहरों में हवा खराब
मौसम विभाग कि जानकारी के अनुसार बता दे कि चूरू, जयपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर टोंक में एक्यूआई लेवल 200 ऊपर रहा। सोमवार को भी राजस्थान के 8 शहरों एक्यूआई लेवल खराब था।
