Movie prime

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अब बदलेगा मौसम, इन 6 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, देखें अगले 72 घंटे का हाल 

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बारिश के साथ आंधी की चेतावनी जारी हुई है। वहीँ लोगों को ठंढ से राहत मिल सकती है।  राजस्थान के मौसम में बदलाव होने से हल्के बादल छाने लगे हैं। तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।10 से ज्यादा शहरों में रविवार को न्यूनतम तापमान डबल डिजिट (10 डिग्री सेल्सियस) से ऊपर दर्ज हुआ।
 
राजस्थान में आंधी-बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव् देखने को मिलने वाला है।  बता दे की IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बारिश के साथ आंधी की चेतावनी जारी हुई है। वहीँ लोगों को ठंढ से राहत मिल सकती है।  राजस्थान के मौसम में बदलाव होने से हल्के बादल छाने लगे हैं। तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।10 से ज्यादा शहरों में रविवार को न्यूनतम तापमान डबल डिजिट (10 डिग्री सेल्सियस) से ऊपर दर्ज हुआ।


पिछले 24 घंटों में मौसम 


IMD के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के एरिया में आसमान साफ रहा, जबकि जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के एरिया में हल्के बादल छाए। बादलों के कारण इन तीनों संभागों के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।

अधिकतम तापमान में रविवार को 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हुई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह प्रदेश में मावठ का दौर शुरू होने की संभावना जताते हुए 22 जनवरी को 6 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट ( Yellow Alert )जारी किया है।


दिन के तापमान में भी गिरावट 

राज्य में दिन के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट हुई। बाड़मेर में रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 24.3, जोधपुर में 27.2, उदयपुर में 25.2, कोटा में 25.5, जयपुर में 26, अजमेर में 25.7, अलवर में 21.6, बारां में 25.4, डूंगरपुर में 25.5, पाली में 25.4, झुंझुनूं में 26.4, फतेहपुर में 26.8, बीकानेर में 24, चूरू में 25.4 और गंगानगर में 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन का सबसे अधिक अधिकतम तापमान जवाई (पाली) में 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।


3 दिन बारिश का अलर्ट 


मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया - राजस्थान में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश (मावठ) होने की संभावना है।


22-23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में आकाशीय बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।इस दौरान 6 जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 


23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र के अलावा जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली के इलाकों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।