Shekhawatilive Logo

राजस्थान का लाल छत्तीसगढ़ में शहीद, अगले महीने आने वाले थे छुट्टी, परिवार कर रो-रो कर हुआ बुरा हाल

 
Rajasthan news

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले के सीआरपीएफ इंस्पेक्टर भवरलाल मीणा छत्तीसगढ़ में शहीद हो गए हैं। 54 साल के भंवरलाल मीणा के शहीद होने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है वही उनके परिवार का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

भंवरलाल का पार्थिव शरीर विमान से जयपुर लाया गया है वहां से सेना के जवानों के काफिले के साथ उनका शव उनके गांव के लिए रवाना किया जाएगा। यहां से डेढ़ किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 रो-रो कर परिवार का हुआ बुरा हाल 

जैसे ही इंस्पेक्टर भंवरलाल मीणा के शहीद होने की खबर उनके घर पहुंची उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मंगलवार रात से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार उनके घर पहुंच रहे हैं।

अगले महीने आने वाले थे घर

भंवरलाल मीणा की पत्नी ने बताया कि अगले महीने उनके पति छुट्टी आने वाले थे। 19 जनवरी को ही फोन पर उनकी बात हुई थी और इसी साल उनके बेटे की शादी भी होनी थी। इंस्पेक्टर भंवरलाल मीरा ने बताया कि वह छुट्टी लेकर आएंगे इसके बाद लड़की देख कर बेटे की सगाई कर देंगे।

पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हादसा

सीआरपीएफ इंस्पेक्टर भंवरलाल मीणा छत्तीसगढ़ में पेट्रोलिंग की ड्यूटी कर रहे थे उसे समय बाइक समेत को खाई में गिर गए। साथियों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया लेकिन दोपहर के समय उन्होंने दम तोड़ दिया। भंवरलाल मीणा 65वीं बटालियन में तैनात थे। उनका बड़ा बेटा आर्मी का जवान है जो कि अभी पंजाब में तैनात है।