राजस्थान में नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी, अभी से जमीन के रेट हुए हाई
Rajasthan new Green Field Expressway : राजस्थान से मध्य प्रदेश के बीच एक नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण होने वाला है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के द्वारा इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। बीते शनिवार विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच एक नया एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया।
यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे राजस्थान के कोटा जिले से लेकर मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीच बनने वाला है।इस एक्सप्रेसवे का नाम कोटा विदिशा सागर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा जिसे बनाने में 16000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
कोटा विदिशा सागर नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण
नितिन गडकरी ने कोटा विदिशा सागर नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की मंजूरी दे दी है और इस एक्सप्रेसवे को बनाने में लगभग 16000 करोड रुपए खर्च होंगे। इसके बनने के बाद कोटा से सागर तक का सफर बहुत ही आसान हो जाएगा और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दोनों एक्सप्रेस वे के बनने से दोनों शहरों के बीच 75 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।
इसके बनने के बाद भोपाल कानपुर लखनऊ कानपुर दिल्ली मुंबई तक जाने वाले यात्रियों को सीधा फायदा होगा।इससे सफर आसान हो जाएगा और सफर के दौरान लगने वाले समय में भी कमी आएगी।
जमीन के रेट हुई हाई
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान होने के बाद जमीन के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सागर और कोटा जिले के कई गांव के जमीन के रेट बढ़ने लगे हैं।
