Movie prime

CPR प्रशिक्षण शिविर: डॉ. वी. के. जैन सिखाएंगे जीवन बचाने के गुर

सीकर के ग्रामीण सीखेंगे आपातकालीन स्थिति में जीवन बचाने की CPR तकनीक

 
Dr. VK Jain conducting CPR training camp in Sikar village

सीकर। ग्राम मंडावरा में विविध धनश्री फाउंडेशन की ओर से 16 जनवरी 2026 को विशेष “CPR (जीवन रक्षक तकनीक) प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया जाएगा।

फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. जगदीश कुमावत ने बताया कि यह संस्था स्व. श्री धन्नाराम कुमावत एवं स्व. श्रीमती घोघड़ देवी की स्मृति में स्थापित की गई है।

फाउंडेशन के डायरेक्टर बृजमोहन कुमावत ने बताया कि संस्था का सूत्र वाक्य “टूगेदर वी बिल्ड होप” है। संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण सहित समाज के विभिन्न प्रकल्पों पर काम करती है।

 मुख्य प्रशिक्षक और कार्यक्रम विवरण

शिविर के मुख्य प्रशिक्षक देश के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वी. के. जैन होंगे। वे ग्रामीणों को हार्ट अटैक जैसी आपातकालीन स्थिति में जान बचाने की व्यावहारिक तकनीक सिखाएंगे।

समय और स्थान:

  • सुबह 11 बजे

  • शिव मंदिर प्रांगण, ग्राम मंडावरा, सीकर

 कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक

कार्यक्रम में फाउंडेशन के डायरेक्टर सुगनचंद कुमावत, गवर्निंग बॉडी सदस्य डॉ. एस. एल. सोनी, पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया, रिटायर्ड RAS सज्जन सिंह शेखावत, व्यवसायी रमेश गोयल, शिक्षाविद डॉ. बलवंत सिंह चिराना, रिटायर्ड प्रिंसिपल राजकृष्ण सिंह चौहान, और कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

 प्रशिक्षण और प्रमाणपत्र वितरण

शिविर में प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इससे ग्रामीण स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन बचाने की क्षमता विकसित होगी।