Movie prime

Sikar News: खाटूश्यामजी क्षेत्र में सार्वजनिक रास्ता कराया गया मुक्त

डूकिया गांव में गैर मुमकिन रास्ते से अतिक्रमण हटाया
 
Administration removes encroachment from public road in Dookiya village

सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के समीप स्थित ग्राम डूकिया में प्रशासन ने गैर मुमकिन रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की सख्त कार्रवाई की। यह कदम लंबे समय से ग्रामीणों की शिकायतों के बाद उठाया गया।

SDM के निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची

यह कार्रवाई उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर एवं पलसाना नायब तहसीलदार रामनिवास बौचल्या के निर्देश पर की गई।
खसरा नंबर 1157 में दर्ज गैर मुमकिन रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए भू-राजस्व अधिकारी रामपाल के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस जाब्ता रहा तैनात, शांति व्यवस्था बनी

कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए खाटूश्यामजी सादर पुलिस थाना का जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा। पूरी प्रक्रिया नियमानुसार और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गई।

प्रशासन का सख्त संदेश

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि

“सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

ग्रामीणों ने जताया संतोष

अतिक्रमण हटने के बाद रास्ता सुचारु होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे जनहित में उठाया गया जरूरी कदम बताया।