Movie prime

7 साल बाद ससुराल का प्रतिशोध! अंतरजातीय विवाह पर ससुराल का हमला

आरोप : ससुराल पक्ष ने पति-पत्नी पर किया जानलेवा हमला, दोनों घायल

 
Inter-caste marriage couple attacked with axe and sticks, Ramgarh

रामगढ़, उपखंड की गंगापुरा निवासी सुबिता ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ लाठी, गंडासी व कुल्हाड़ी से मारपीट का मामला पुलिस में दर्ज कराया।

घटना का विवरण
सुबिता ने पुलिस को बताया कि उसने 2017 में गंगापुरा निवासी रामलाल सैनी के साथ अंतरजातीय विवाह किया था। इसके बाद से ससुराल पक्ष के लोग पति-पत्नी से रंजिश रखते थे और लगातार परेशान कर रहे थे।

16 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे, जब पति-पत्नी खेत से घर लौट रहे थे, ससुर ठाकरमल, सास इन्द्रादेवी, जेठ महेश कुमार, जेठानी विमला और जेठूता नेमीचंद ने उन पर हमला कर दिया। जेठ और जेठूता ने सुबिता के साथ मारपीट की।

घायलों की स्थिति

  • पति के सिर पर 27 टांके आए

  • पत्नी के होठ पर चार टांके आए

  • पति का हाथ टूट गया

पड़ोसियों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में चूरू रेफर कर दिया गया