Movie prime

Sikar News : शेखावाटी हस्तशिल्प मेला 2026 का भव्य शुभारंभ

अर्बन हाट में 100 से अधिक स्टॉल, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संदेश

 
UDH Minister inaugurates Shekhawati Handicraft Fair at Urban Haat Sikar

सीकर में शेखावाटी हस्तशिल्प मेला 2026 का शुभारंभ

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र तथा जिला प्रशासन, सीकर के संयुक्त तत्वावधान में
शेखावाटी हस्तशिल्प मेला 2026 का शनिवार को
 अर्बन हाट, जयपुर रोड, सीकर में
भव्य शुभारंभ किया गया।

 फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर किया उद्घाटन

मेले का उद्घाटन
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने
विधिवत पूजा-अर्चना, फीता काटकर और
 सफेद गुब्बारे उड़ाकर किया।

इसके बाद मंत्री खर्रा ने
 पंच गौरव प्रदर्शनी,
 हस्तशिल्प स्टॉल्स
 एवं राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया
और उत्पादों की जानकारी ली।

 “स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं” – झाबर सिंह खर्रा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों को लगातार बढ़ावा दे रही है।”

उन्होंने कहा कि

  • स्वदेशी उत्पाद अपनाने से देश आत्मनिर्भर बनेगा

  • स्टार्टअप और कुटीर उद्योगों से स्वरोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं

  • युवा विदेशों की नौकरियाँ छोड़कर भारत में नवाचार कर रहे हैं

“2047 तक भारत को पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए।”

 पंच गौरव प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

पंच गौरव योजना के प्रभारी अधिकारी डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि
मेले में जिले के पाँच गौरवों को प्रदर्शित किया गया है—

  •  एक जिला एक उत्पाद – लकड़ी का फर्नीचर

  •  खेल – बास्केटबॉल

  •  उपज – प्याज

  •  पर्यटन स्थल – खाटू श्यामजी

  •  वनस्पति – अरडू

इसका उद्देश्य आमजन को जिले की विशिष्ट पहचान से जोड़ना है।

 100 से अधिक स्टॉल, महिलाओं को मिला मंच

जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि—

मेले में
 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं, जिनमें—

  • कश्मीरी ऊनी वस्त्र

  • हैंडलूम कपड़े, मोजड़ियाँ

  • रेडीमेड गारमेंट्स

  • इमीटेशन ज्वैलरी

  • हस्तशिल्प फर्नीचर

  • लाख, टेराकोटा उत्पाद

इसके साथ ही
 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा
पापड़, मंगौड़ी, बाजरा-रागी बिस्किट, लड्डू, नमकीन,
रेजिन आर्ट, सॉफ्ट टॉयज, कॉस्मेटिक्स, लाख की चूड़ियाँ आदि
उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

यह मेला
 स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा
 एवं महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बन रहा है।

 ये रहे कार्यक्रम में मौजूद

कार्यक्रम में
जिला कलक्टर मुकुल शर्मा,
पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती,
पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी,
अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार,
यूआईटी सचिव जे.पी. गौड़,
सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा,
सीडीईओ सुरेंद्र सिंह शेखावत
सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।