Sikar News: सीकर में शेखावाटी हस्तशिल्प उत्सव 2026 का शुभारंभ कल
17 जनवरी से 25 जनवरी तक सीकर में रंगारंग मेले का आयोजन
सीकर, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, सीकर की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि शेखावाटी हस्तशिल्प उत्सव 2026 का शुभारंभ 17 जनवरी 2026, शनिवार, सायं 4 बजे होगा।
उद्घाटन समारोह में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि होंगे।
साथ ही सायं 4.30 बजे पर्यटन विभाग द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
उत्सव का कार्यक्रम
यह उत्सव 17 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा। महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि मेले को जनउपयोगी बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम होंगे—
-
18 जनवरी: खेलकूद प्रतियोगिताएं और स्कूली छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम
-
19 जनवरी: चिकित्सा शिविर
-
20 जनवरी: स्वयं सहायता समूह की कार्यशाला
-
21 जनवरी: एक जिला एक उत्पाद पर कार्यशाला
-
22 जनवरी: कृषि नवाचार पर कार्यशाला
-
23 जनवरी: औद्योगिक संवर्धन नीतियों पर कार्यशाला
-
24–25 जनवरी: पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्टॉल और प्रदर्शनी
मेले में लगभग 70 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें प्रमुख होंगे
-
कश्मीरी ऊनी वस्त्र
-
हैंडलूम वस्त्र
-
मोजड़ियां
-
रेडीमेड गारमेंट्स
-
इमीटेशन ज्वैलरी
-
हस्तशिल्प फर्नीचर
-
लाख एवं टेराकोटा उत्पाद
-
हस्तनिर्मित खाद्य पदार्थ
यह मेले सीकर के लोगों और पर्यटकों के लिए आकर्षक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध अवसर होगा।
