सीकर के 60 सदस्यों का राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में शानदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में आयोजित जंबूरी में राजस्थान की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
सीकर, भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में 9 से 13 जनवरी 2026 तक बालोद (छत्तीसगढ़) में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में सीकर जिले से 60 सदस्यीय दल ने भाग लिया।
इस दल ने न केवल सीकर जिले बल्कि राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बसंत कुमार लाटा के नेतृत्व में दल
सीकर जिले एवं जयपुर संभाग के दल प्रभारी के रूप में
बसंत कुमार लाटा, सीओ स्काउट, जिला मुख्यालय सीकर ने दल का नेतृत्व किया।
उनके मार्गदर्शन में सीकर के रोवर-रेंजरों ने हर गतिविधि में श्रेष्ठता दिखाई।
प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम
सीकर दल द्वारा प्रस्तुत राजस्थान की प्रदर्शनी जंबूरी का मुख्य आकर्षण रही, जिसे करीब 7000 दर्शकों ने देखा।
प्रदर्शनी में शामिल रहे:
-
गणगौर एवं श्याम बाबा की झांकी
-
एथेनिक शो
-
बिना बर्तन के भोजन बनाना
-
शिविर कला और फूड प्लाजा
राष्ट्रीय और अन्य राज्यों के पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी की खुलकर प्रशंसा की।
राजस्थान को मिले कई सुपर और ए ग्रेड
सीकर जिले के दल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार ग्रेड हासिल किए:
-
प्रदर्शनी – सुपर ग्रेड
-
एथेनिक शो – A ग्रेड
-
कैंप फायर (रोवर) – A ग्रेड
-
कलर पार्टी – A ग्रेड
-
शिविर कला – A ग्रेड
-
फूड प्लाजा – A ग्रेड
-
मार्च पास्ट (स्काउट/गाइड) – A ग्रेड
-
राजस्थान डे – सुपर प्रदर्शन
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन सुपर प्रदर्शन
जंबूरी के दौरान:
-
प्रार्थना और झंडा गीत का प्रतिदिन सुपर प्रदर्शन
-
उद्घाटन व समापन समारोह में राजस्थानी नृत्य
-
समापन समारोह में श्याम बाबा व गणगौर झांकी की विशेष प्रस्तुति दी गई।
चीफ नेशनल कमिश्नर ने की प्रशंसा
जंबूरी के अंतिम दिन भारत स्काउट गाइड के चीफ नेशनल कमिश्नर डॉ. के.के. खंडेलवाल ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा:
“राजस्थान की यह प्रदर्शनी अत्यंत उत्कृष्ट है,
इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।”
उन्होंने बसंत कुमार लाटा और पूरी टीम को बधाई दी।
सीकर जिले की इन टीमों की रही भागीदारी
जंबूरी में सीकर जिले की कई संस्थाओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख हैं:
-
विवेकानंद स्कूल डांसरोली
-
मरुधर ओपन रोवर क्रू, सीकर
-
जगन्नाथ ओपन रोवर क्रू, अजीतगढ़
-
खाटू नरेश ओपन रोवर क्रू
-
राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर
-
एनी बेसेंट ओपन रेंजर टीम
-
ग्रामीण महिला पीजी कॉलेज शिवसिंहपुरा
-
तेजा ओपन रेंजर टीम श्रीमाधोपुर
-
एसकेपी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना
सीकर के लिए गौरव का क्षण
प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में सीकर जिले का यह प्रदर्शन युवा नेतृत्व, सांस्कृतिक विरासत और अनुशासन का प्रतीक बनकर उभरा है।
