Movie prime

सीकर में पालवास–श्यामपुरा सड़क पर अतिक्रमण हटे, संयुक्त कार्रवाई

नगर परिषद, PWD और UIT की पहल से सड़क मार्ग हुआ सुगम व सुरक्षित

 
Sikar Palwas Shyampura road encroachment removal by civic authorities

सीकर,  ग्राम पालवास से श्यामपुरा तासर छोटी सड़क मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद सीकर, सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) एवं नगर विकास न्यास (UIT) के संयुक्त तत्वावधान में प्रभावी कार्रवाई की गई।

मास्टर प्लान के अनुरूप कार्रवाई

यह कार्रवाई सड़क मार्ग को सुगम, सुरक्षित एवं मास्टर प्लान के अनुरूप बनाए रखने के उद्देश्य से की गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की।

समझाइश के बाद स्वेच्छा से हटाया अतिक्रमण

कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने ग्रामवासियों को समझाइश कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित किया। समझाने के बाद कई ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी अतिरिक्त अतिक्रमण हटाया, जिससे सड़क मार्ग चौड़ा हुआ और आवागमन अधिक सुरक्षित बना।

ये अधिकारी रहे मौजूद

संयुक्त कार्रवाई के दौरान

  • नगर परिषद सीकर से प्रमोद कुमार (राजस्व अधिकारी प्रभारी),

  • नरेन्द्र कुमार नट (सहायक नगर नियोजक),

  • प्रवीण कुमार (सहायक अभियंता),

  • लक्ष्मण लदड़ (मुख्य सफाई निरीक्षक),

  • लोकेश गोठवाल (अग्निशमन अधिकारी),

  • नगर विकास न्यास सीकर से रघुनाथ प्रसाद सैनी (AEN, UIT),

  • तथा PWD से अधिशाषी अभियंता अनिल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।