पेंशनर्स अलर्ट: जीवन प्रमाण पत्र की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026
लगभग 2500 पेंशनर्स ने अब तक जीवन प्रमाण पत्र नहीं किया जमा
सीकर | राज्य सरकार ने पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी है। यह जानकारी कोषाधिकारी सीकर विक्रम सिंह ने दी।
हर साल नवंबर में देना होता है जीवन प्रमाण पत्र
राज्य सरकार के सभी पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनधारियों को प्रतिवर्ष नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है, ताकि पेंशन निर्बाध रूप से जारी रह सके।
वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर बढ़ी तिथि
वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा और पेंशन में किसी भी प्रकार की बाधा से बचाने के लिए सरकार ने यह समय-सीमा बढ़ाई है, जिससे पेंशनर्स को प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
2500 पेंशनर्स अब भी सूची में बकाया
निदेशालय पेंशन विभाग की 19 जनवरी 2026 तक की सूची के अनुसार
-
❗ सीकर जिले के लगभग 2500 पेंशनर्स
-
❗ पारिवारिक पेंशनधारी
अब तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाए हैं।
जल्द अपलोड या जमा कराने की अपील
कोषाधिकारी ने ऐसे सभी पेंशनर्स से अतिशीघ्र जीवन प्रमाण पत्र अपलोड या कार्यालय में जमा कराने की अपील की है।
“समय पर जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर पेंशन रोकी जा सकती है,”
— विक्रम सिंह, कोषाधिकारी, सीकर
पेंशन बंद होने से बचें
यदि निर्धारित तिथि तक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया, तो—
-
पेंशन भुगतान रोका जा सकता है
-
वित्तीय असुविधा का सामना करना पड़ सकता है
