Shekhawatilive Logo

राजस्थान में इस SP ने जनसुनवाई में सुझाव मिलते ही ले लिया बड़ा निर्णय, अब जनता की जद में SP   
 

सीकर में 4 जगह लगेंगी सुझाव पेटिका, अब सीधे SP तक पहुंचेगी शिकायत
 
Sikar police public hearing meeting led by SP Praveen Nayak

सीकर शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब यदि किसी नागरिक को पुलिस अधीक्षक को कोई शिकायत या सुझाव देना हो, तो उसे एसपी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शहर में 4 प्रमुख स्थानों पर सुझाव पेटिका लगाई जाएगी, जिनके माध्यम से लोग सीधे एसपी तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे।

 जनसुनवाई में लिया गया अहम निर्णय

यह निर्णय कोतवाली थाना सीकर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने लिया। बैठक में सीओ सिटी संदीप चौधरी और शहर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ भी मौजूद रहे।

जनसुनवाई में सीएलजी सदस्य, व्यापारी वर्ग और शहर के विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोग शामिल हुए।

 नागरिक के सुझाव पर बनी नई व्यवस्था

जनसुनवाई के दौरान साबिर बिसायती ने सुझाव दिया कि

कई बार लोगों के पास ऐसे सुझाव या शिकायतें होती हैं, जिन्हें वे सीधे एसपी तक देने में संकोच करते हैं।

इस पर एसपी प्रवीण नायक ने एक सप्ताह के भीतर शहर में सुझाव पेटिका लगाने की घोषणा की।

 पूरी तरह गोपनीय रहेगा पत्र

एसपी प्रवीण नायक ने स्पष्ट किया कि

सुझाव पेटिका में डाले गए हर पत्र को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
केवल मेरे कार्यालय में ही पत्र खोले जाएंगे और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

 ट्रैफिक, अतिक्रमण और सुरक्षा पर सुझाव

जनसुनवाई में लोगों ने शहर की समस्याओं को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे, जिनमें शामिल हैं

  • शहर में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करना

  • नए रूट विकसित करना

  • दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाना

  • मोचीवाड़ा क्षेत्र में ट्रैफिक कांस्टेबल तैनात करना

एसपी ने इन सभी सुझावों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 नशे के खिलाफ कार्रवाई पर पुलिस की सराहना

बैठक में मौजूद लोगों ने सीकर पुलिस द्वारा नशाखोरों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई की सराहना की।
कुछ नागरिकों ने मारू पार्क, चंदपुरा रोड जैसे इलाकों में शाम के समय नशेड़ियों के जमावड़े की शिकायत की।

इस पर एसपी ने

संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने”
की बात कही।

 CCTV और वेरिफिकेशन पर जोर

एसपी प्रवीण नायक ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि

अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, जिससे किसी भी घटना की जांच में पुलिस को सहायता मिल सके।

इसके साथ ही बंगाली मजदूरों और कोचिंग छात्रों के वेरिफिकेशन अभियान को लेकर बताया कि

प्रक्रिया लगातार जारी है।

 ई-रिक्शा और ट्रैफिक व्यवस्था पर सख्ती

एसपी ने बताया कि

  • शहर में ई-रिक्शाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है

  • कई लोग 10–12 ई-रिक्शा किराए पर चला रहे हैं

ऐसे मामलों में नियमन और कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार प्लानिंग की जा रही है।