Movie prime

सीकर की छात्राओं का अखिल भारतीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन

महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगी शेखावाटी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व

 
Rural Women College Sikar softball players selected for national tournament

सीकर, जिले के ग्रामीण महिला महाविद्यालय, शिवसिंहपुरा की छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल महिला प्रतियोगिता (सत्र 2025-26) में शानदार प्रदर्शन के बाद महाविद्यालय की चार छात्राओं का विश्वविद्यालय टीम में चयन हुआ है।

 चयनित छात्राएं

ग्रामीण महिला महाविद्यालय की विजेता टीम से निम्न छात्राओं का चयन हुआ है—

  • कुमारी मोनिका

  • आयुषी

  • राधा कुमावत

  • प्रियाल

ये सभी खिलाड़ी
 6 फरवरी से 10 फरवरी 2026 तक
 संत गाजे बाबा विश्वविद्यालय, अमरावती (महाराष्ट्र) में आयोजित
 अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल महिला प्रतियोगिता में
दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 लगातार खेल उपलब्धियों की ओर अग्रसर महाविद्यालय

ग्रामीण महिला महाविद्यालय खेलों के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।
महाविद्यालय की छात्रा रिंकू इससे पूर्व
 सॉफ्टबॉल (बेसबॉल) में
 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर
 चीन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं,
जिससे संस्थान को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।

 प्राचार्य ने दिया सफलता का श्रेय

महाविद्यालय के प्राचार्य सुभाग जाखड़ ने बताया कि

“अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में हमारी टीम ने अनुशासन, मेहनत और समर्पण के साथ खेलते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है।”

उन्होंने इस सफलता का श्रेय
 छात्राओं की कड़ी मेहनत
 अनुशासन
 तथा कोच मुन्नी चौहान के कुशल प्रशिक्षण और मार्गदर्शन को दिया।

 संस्थान प्रबंधन ने दी बधाई

ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष झाबर माल एवं समस्त कार्यकारिणी ने
 चयनित छात्राओं
 प्राचार्य
 एवं कोच
को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।