Movie prime

IND vs BAN U19 World Cup Highlight: चंद मिनटों में बदल दिया गेम , भारत के धुरंधरों के सामने ढेर हुई बांग्लादेश 

डीएलएस पद्धति के अनुसार विपक्षी टीम को जीत के लिए 164 रन का लकी मिला।. लेकिन भरतीय धुरंधरों के सामने बांग्लादेश ने घुटने तक दिए 146 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गई।
 
भारत के धुरंधरों के सामने ढेर हुई बांग्लादेश

India vs Bangladesh, ICC Men's Under-19 World Cup 2026 Highlight: आज भारत और बंगलादेश के बिच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था।  बता दे कि एक समय ऐसा था कि भारत कि टीम इस मैच में काफी बिछड़ रही है।  लेकिन करामाती बॉलिंग के सामने बंगलादेश ढेर हो गई और भारत ने अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है। 

 

बता दे कि आज के मैच  बुलावायो में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अंडर 19 टीम 48.4 ओवरों में 238 रन पर ऑल आउट हो गई है. पांचवे क्रम के बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडु (80) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा वैभव सूर्यवंशी (72) ने भी अर्धशतक जमाया. विपक्षी टीम की तरफ से अल फहद ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. 

 

 डीएलएस पद्धति के अनुसार विपक्षी टीम को जीत के लिए 164 रन का लकी मिला।. लेकिन भरतीय धुरंधरों के सामने बांग्लादेश ने घुटने तक दिए 146 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गई।  भारत कि तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए विहान मल्होत्रा ने मात्र 14 रन देकर 4 विकेट लिए। 
 

टीम इस प्रकार थी 
 

भारत प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, खिलान पटेल

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
एमडी रिफत बेग, ज़वाद अबरार, मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिज़ान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज़ जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रज़िन, इकबाल हुसैन इमोन