Movie prime

Video News: भीषण सड़क हादसा: दो बाइक भिड़ीं, युवक झुंझुनूं रेफर

नूनिया गोठड़ा गांव के पास आमने-सामने की टक्कर, एक की हालत नाजुक
 
 
Two bikes collided near Chidawa, injured youth shifted to Jhunjhunu

झुंझुनूं, जिले के चिड़ावा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। नजदीकी गांव नूनिया गोठड़ा में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, पवन गोस्वामी नूनिया गोठड़ा से अजीतपुरा की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से नरहड़ की दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
हादसा नूनिया गोठड़ा दुर्गा मंदिर के पास हुआ, जहां टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर गिर पड़े।

 ग्रामीणों की तत्परता से बची जान

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पवन गोस्वामी को उप जिला अस्पताल, चिड़ावा पहुंचाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिर और शरीर में गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया।

 दूसरे युवक को आई हल्की चोटें

दूसरे बाइक सवार की पहचान सूफियान अंसारी (निवासी फतेहपुर) के रूप में हुई है। उसे हल्की चोटें आईं।
मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस टीम के चालक मनेंद्र और ईएमटी सतीश कुमार ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

 यातायात रहा प्रभावित

हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने सहयोग कर ट्रैफिक को सुचारू कराया।