Shekhawatilive Logo

Video News : झुंझुनू में नकली शराब सामग्री फैक्ट्री पर छापा, ढक्कन-होलोग्राम जब्त
 

10 से अधिक ब्रांडों के अवैध ढक्कन बनाने का सामान मिला, आरोपी फरार
 
 
Excise department seizes fake liquor caps and holograms in Jhunjhunu

झुंझुनूं, जिले के मुकुंदगढ़-डूंडलोद क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब निर्माण से जुड़ा सामान बरामद किया है।

यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त के निर्देशन में की गई।

 जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में छापा

छापेमारी का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने किया। टीम में

  • आबकारी डीएसपी लक्ष्मी नारायण सैनी

  • सीआई नवलगढ़ यशवंत सिंह राठौड़

  • पीओ रमेश

  • पीओ झुंझुनूं ताराचंद जाखड़

सहित जाप्ता शामिल रहा।

 मोहम्मद शरीफ के घर दी गई दबिश

टीम ने मोहम्मद शरीफ पुत्र निमाजुद्दीन के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान

  •  देशी व अंग्रेजी शराब के 10 से अधिक ब्रांडों

  •  अवैध ढक्कन बनाने का सामान

  •  नकली होलोग्राम

बरामद किए गए।

 नकली होलोग्राम से बाजार में खपाई जा रही थी शराब

जब्त किए गए नकली होलोग्राम का उपयोग अवैध शराब को असली बताकर बाजार में बेचने के लिए किया जा रहा था। यह न सिर्फ राजस्व नुकसान, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है।

 आरोपी मौके से फरार

कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। आबकारी विभाग ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है,
आबकारी विभाग अधिकारी

 तलाश जारी, नेटवर्क पर शक

विभाग को आशंका है कि इसके पीछे बड़ा नकली शराब नेटवर्क सक्रिय हो सकता है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और खुलासे होने की संभावना है।