Shekhawatilive Logo

Video News : झुंझुनू पुलिस की डबल स्ट्राइक: साइबर ठगी व अवैध हथियारों पर बड़ी कार्रवाई

साइबर म्यूल अकाउंट, विदेशी क्रिप्टो और देशी हथियारों पर कसा शिकंजा
 
Nawalgarh police seize weapons and arrest cyber fraud accused

नवलगढ़ पुलिस की बड़ी डबल कार्रवाई

झुंझुनूं |  जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नवलगढ़ पुलिस ने एक ही सप्ताह में साइबर ठगी और अवैध हथियारों के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई।

 3 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना नवलगढ़ ने साइबर अभियान के तहत 1930 हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की जांच करते हुए अंतर्राज्यीय साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया।

 क्या-क्या सामने आया

  •  म्यूल अकाउंट्स में 3 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन

  •  राजस्थान सहित 5 राज्यों में 12 से ज्यादा साइबर शिकायतें

  •  बलेनो कार जब्त

आरोपी ठगी की राशि से BITGET, KUKOIN, BINANCE और TRUST WALLET ऐप के जरिए USDT क्रिप्टो करेंसी खरीदते और फिर म्यूल अकाउंट्स में भारतीय रुपए निकालते थे।

 गिरफ्तार आरोपी

  • अवधेश शर्मा (32) निवासी चूड़ी चतरपुरा, मुकुंदगढ़

  • दीपक (25) निवासी छपार जोगियान, तोसाम (भिवानी, हरियाणा)

दोनों को पीसी रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। खातों की विस्तृत जांच अभी जारी है।

 अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

दूसरी कार्रवाई में नवलगढ़ थाना पुलिस ने माताजी की ढाणी कच्चे रास्ते पर रेलवे अंडरपास के पास दबिश देकर अवैध हथियारों के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया।

 बरामद सामग्री

  •  01 देशी कट्टा

  •  01 देशी पिस्टल

  •  05 जिंदा कारतूस

 गिरफ्तार आरोपी

  1. नरेन्द्र सिंह (26) – नागौर

  2. अशोक मील (20) – नवलगढ़

  3. हितेन्द्र सिंह (19) – जयपुर

  4. देवेन्द्र कुमार (18) – गोठड़ा, झुंझुनूं

चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

 पुलिस का स्पष्ट संदेश

“साइबर ठगी और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी,”
झुंझुनूं जिला पुलिस

 Shekhawati Live Impact

नवलगढ़ पुलिस की यह डबल कार्रवाई साइबर अपराधियों और असामाजिक तत्वों के लिए सख्त चेतावनी है। इससे आमजन में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।