Video News: बहिन ने भाई की हत्या का आरोप लगाया, ससुराल पक्ष के प्रति जताई है शंका
चूरू, जिले के रतनगढ़ कस्बे में 15 जनवरी को
पेड़ से फंदे पर लटका मिला युवक का शव अब गंभीर सवालों के घेरे में है।
मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बताया है।
बहिन ने दर्ज कराया मामला
मामले में मृतक की बहिन पाली निवासी 30 वर्षीय सुरजा देवी ने
रतनगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट में बताया गया कि मृतक श्रवण लुहार (32 वर्ष)
मूल रूप से आहोर (जालौर) का निवासी था और
पिछले चार वर्षों से रतनगढ़ में अपने ससुराल पक्ष के साथ रहकर मजदूरी कर रहा था।
ससुराल पक्ष पर जताई गंभीर शंका
सुरजा देवी ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि
15 जनवरी को उसे सूचना मिली कि उसके भाई ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
लेकिन उसने आशंका जताई कि
उसके भाई को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारने का प्रयास किया है तथा उसकी हत्या कर सकते हैं।
मेडिकल बोर्ड से कराया गया पोस्टमार्टम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने
शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।
पोस्टमार्टम के बाद शव को
अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
रतनगढ़ पुलिस ने
बहिन की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच सीआई गौरव खिड़िया द्वारा की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
