Movie prime

Kal Ka Mousam : राजस्थान- हरियाणा समेत देशभर के इन राज्यों में शीतलहर और बारिश का अलर्ट, देखें कल का मौसम पूर्वानुमान 

हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वहीँ IMD के नए अपडेट के अनुसार कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है।  जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
 
कल का मौसम पूर्वानुमान

Kal Ka Mousam : उत्तर भारत में कड़ाके कि ठंढ का कहर जारी है।  वहीँ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ इलाकों में कल शीतलहर चल सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वहीँ IMD के नए अपडेट के अनुसार कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है।  जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।  चलिए जानते है राजस्थान हरियाणा समेत देशभर में कल का मौसम पूर्वानुमान 



IMD के ताजा के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सर्दी का असर बने रहने की संभावना है. वहीँ आज हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह।  दोहपर को हल्की धुप से ठंढ से भी राहत देखने को मिली. कल यानि 18 जनवरी को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा. तापमान 7 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है.


पश्चिम बंगाल में 18 जनवरी का मौसम 

 

आईएमडी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता ह। वहीँ सभी जिलों में अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 

इन राज्यों मेंबारिश का अलर्ट 

 

एक पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से 17 जनवरी से घाटी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 19 से 22 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.


हरियाणा पंजाब में कल कैसा रहेगा मौसम 
 

हरियाणा पंजाब में एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है।  जिससे बारिश के आसार पैदा हो रहे है।  वहीँ 18, 19 और 22 जनवरी को पंजाब में, 19 और 22 जनवरी को हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.


राजस्थान में कल 18 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम 


एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से 17–18 जनवरी को राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इसके कारण अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इससे शीतलहर से कुछ राहत मिल सकती है.


 

उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार

UP में कल 18 जनवरी कि शरुवात कोहरे के साथ देखने को मिलेगी।  वहीँ दोपहर को हल्की धुप से कुछ राहत देखने को मिल सकती है। 19 और 20 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. बारिश के कारण ठंड का असर और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. 22 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.