ढूकिया हॉस्पिटल हुआ वरदान साबित
झुंझुनू ,भोड़की निवासी दशरथ की 10 माह की पुत्री आदित्य के लिए ढूकिया हॉस्पिटल वरदान साबित हुआ। पिता दशरथ ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची 2 दिन से बहुत अधिक रो रही थी जिसके लिए गुढ़ा में और झुंझुनू में डॉक्टर को दिखाया परंतु ठीक नहीं होने पर झुंझुनू के ढूकिया हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर पवन टंडन के पास लेकर आए। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के जन्मजात हर्निया था जिसमें अब आंत का कुछ हिस्सा फस गया है जिसका तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा बच्ची में खून की कमी भी थी जिसके लिए पहले खून चढ़ाया गया तथा बच्ची का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। अभी बच्ची स्वस्थ है तथा मां का दूध भी पी रही है एवं बच्ची को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है बच्ची के पिता ने डॉक्टर पवन टंडन व उनकी टीम में शामिल डॉ आनंद चौधरी एनेस्थटिकिस, डॉक्टर पी एल काजला पिडियाट्रिक, ऑपरेशन थिएटर इंचार्ज राजेंद्र चौधरी व हॉस्पिटल को धन्यवाद व्यक्त किया। तो क्या हॉस्पिटल निदेशक डॉ मोनिका ने बताया कि इतने कम उम्र के बच्चे का इस तरह का ऑपरेशन झुंझुनू में पहली बार हुआ है इससे पहले मरीजों को जयपुर जैसे बड़े शहरों में रेफर किया जाता था।