अब मनरेगा श्रमिकों की मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम NMMS से ही होगी हाजिरी
ज़िले के मैट होंगे प्रशिक्षित
ज़िले के मैट होंगे प्रशिक्षित
झुंझुनू, महात्मा गांधी नरेगा योजना को और अधिक पारदर्शिता एवं जवाबदेही तय करने के मकसद से श्रमिकों की उपस्थिति अब मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से ही होगी। इस सिस्टम से न केवल फर्जी हाजिरी पर लगाम लगाई जा सकेगी वरन श्रमिकों को भुगतान भी समय पर प्राप्त होगा । इसके लिए जिला स्तर पर सूचना एवं रोजगार अभियान जयपुर के तहत जिले के ब्लॉक रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षित किया गया है। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन का तीन दिवसीय झुंझुनू में चल रहा प्रशिक्षण रविवार को समाप्त हुआ है। जिले के प्रशिक्षित रिसोर्स पर्सन फरवरी एवं मार्च माह में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत जिले की 336 ग्राम पंचायतों के लगभग 3360 मेटों को प्रशिक्षित करेंगे। औसतन प्रत्येक ग्राम पंचायत से 5 महिला एवं पांच पुरुष मेटो को बीआरपी के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा इससे मेटों की कार्य कुशलता में वृद्धि के साथ ही मनरेगा योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और योजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हो सकेगा।
राकेश शर्मा मारिगसर, आशा कुमारी, पूनम भलोटिया, सुशीला धुदी, सुधीर कुमार, महेश द्वारा 42 बीआरपीयो को प्रशिक्षित किया गया है जो ब्लॉक स्तर से कार्य स्थल पर मेटो को प्रशिक्षित करेंगे। सम्मान के अवसर पर जिला आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया, कनिष्ठ सहायक संदीप महला ने कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए के बारे विस्तार से जानकारी दी।