झुंझुनूताजा खबर

एस.एम.टी.आई. के 15 प्रशिक्षणार्थी ऑन-जाब ट्रेनिंग के लिए रवाना

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान के 15 प्रशिक्षणार्थियों के दल को वरि. अनुदेशक विकास के नेतृत्व में ऑन-जॉब ट्रेनिंग के लिए ऑरिक मोर्ट्स, झुन्झुनू के लिए रवाना किया गया। अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आई.टी.आई. पाठ्यक्रम के अनुसार संस्थान में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 150 घण्टें की ट्रेनिंग करवाना अनिवार्य किया गया है जिसकी निरंतरता में एक वर्षिय मैकेनिक डीजल व्यवसाय के 15 प्रशिक्षणार्थियों को ऑरिक मोटर्स, झुन्झुनू में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है, जहाँ प्रशिक्षणार्थी नवीनतम तकनीकों के माध्यम से वाहनों में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेगें। जिससे प्रशिक्षणार्थियों मे आत्मविश्वास बढेगा एवं रोजगार प्राप्त करने का अनुभव प्रदान होगा।

Related Articles

Back to top button