
झुंझुनू, नगर परिषद् झुंझुनू द्वारा नगरीय विकास कर वसूल करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद् आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि नगरीय कर वसूल करने को लेकर 31 मार्च तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 31 मार्च तक नगरीय कर वसूल जमा करवाने पर ब्याज/ पैनल्टी में भी छूट दी जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1 करोड़ से उपर नगरीय कर वसूल किया जा चुका है। वहीं आयुक्त ने बताया कि 31 मार्च तक नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी व राजस्व निरीक्षक पूनम तंवर के नेतृत्व में नगर परिषद् की टीम जिसमें वासिद अली, श्रवण कुमार इत्यादि द्वारा नगरीय विकास कर वसूला जा रहा है। अगर इसके बावजूद भी नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाया तो सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगरीय कर वसूल जमा करवाने को लेकर लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा है वे स्वयं ही इस अभियान के तहत नगरीय विकास कर जमा करवा रहे है।