चुरूशिक्षा

राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक बदलाव से शिक्षा के प्रति आमजन का रूझान बढ़ा – राजेन्द्र राठौड

कार्यक्रम मे सम्बोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक बदलाव आने से आमजन का शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ा है।
ग्रामीण विकास मंत्री रविवार को जिला मुख्यालय के निकटवर्ती रतननगर कस्बे में गांधी बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा पत्रिका ‘‘रत्नावली’’ का विमोचन एवं विद्यालय के स्वर्ण जयंति समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चूरू जिला शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक ऊँचाईयाँ हासिल कर सके, इसके लिए अभिभावकों को जागरुक होकर जीवन में शिक्षा के महत्व को अंगीकार करने की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक मुरारीलाल महर्षि के सकारात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महर्षि द्वारा 50 वर्ष पूर्व शिक्षा मंदिर के रूप में जो पौधारोपण किया था आज वह वट वृक्ष का रूप लेकर रतननगर क्षेत्र के लोगों को शिक्षा का उजियारा प्रदान कर रहा है।
पंचायती राज मंत्री ने शिक्षण संस्था के ट्रस्टियों को आश्वस्त किया कि वे संस्था के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने संस्था के भव्य स्वरूप की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकण्डरी स्कूल संचालित की जा रही है।
समारोह में विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को आधारभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है। संस्था के संस्थापक मुरारीलाल महर्षि एवं संस्था सचिव नारायण सैनी ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। शिक्षाविद् वासुदेव शर्मा ने विद्यालय निर्माण से लेकर आधुनिक शिक्षण संस्थान बनने के प्रयासों की जानकारी देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ का संदेश भी दिया। समारोह में ग्रामीण विकास मंत्रा ने विद्यालय की पत्रिका ‘‘रत्नावली’’ का विमोचन भी किया। इस अवसर पर संस्थान के राजेन्द्र कुमार हीरावत, चैनरूप हीरावत, विमल कुमार हीरावत, प्रदीप हीरावत, आलोक हीरावत, बजरंग सैनी सहित जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक, छात्रा-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
—-

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button