झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

बालाजी मन्दिर मे मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भण्डारें का आयोजन।

चवरां जीएसएस पर आहुतियां देते हुए श्रृद्धालु।

चवरां जीएसएस पर बालाजी मन्दिर मे चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम मे रविवार को बालाजी की मूर्ति की स्थापना करवाई गई। प. सज्जन कुमार शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ श्रृद्धालुओं से हवन मे आहुतिया दिलवाई। नगर भ्रमण के बाद बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। सुबह दस बजे रामायण पाठ का समापन किया गया। इसके बाद भण्डारें का आयोजन किया गया। जिसमे चवरा, किशोरपुरसा, मैनपुरा, पौख आदि के श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बिजली विभाग के कर्मचारी राजकुमार ने बताया कि मन्दिर के निर्माण के बाद ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शंभुदयाल सैनी, मीणा समाज के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा, एईन मनफूल वर्मा, जेईएन सुरेश गोदारा, महेश सैनी, माडूराम सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button